रांची
राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने पीएम के आर्थिक सलाहकार द्वारा हिंदू-मुस्लिम की जनसंख्या रिपोर्ट पेश करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यादव ने कहा कि ये बीजेपी का नया चुनावी स्टंट है। बीजेपी फर्जी रिपोर्ट पेश कर देश में तुष्टिकरण का घिनौनी राजनीति कर रही हैं। कहा, लोकसभा आम चुनाव के दरम्यान बीजेपी द्वारा मुसलमानों में हिंदुओं से ज्यादा जनसंख्या वृद्धि दिखाने का काम करना अत्यंत निंदनीय है। निश्चित तौर पर बीजेपी, आरएसएस वीएचपी जैसे संगठन देश में धार्मिक ध्रुवीकरण कर और हिंदू-मुस्लिम कर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
2011 के बाद जातीय जनगणना हुई ही नहीं
यादव ने आगे कहा कि जब 2011 के बाद जातीय जनगणना हुई नहीं तब किस रिपोर्ट के आधार पर पीएम आर्थिक सलाहकार समिति ने जनसंख्या रिपोर्ट पेश की है। यादव ने कहा कि तीसरे चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी परेशान है। बीजेपी को अपनी इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिल चुकी है कि बीजेपी बुरी तरह हार रही है। यादव ने कहा कि देशवासियों को भटकाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। देश का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, गरीबी, किसान, मजदूर नौजवान और सार्वजनिक राष्ट्रीय संपत्ति को बचाना है। इस पर बात नहीं हो रही है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -